Onam Exam Model Questions and Answers Hindi STD IX

August 25, 2024 - By School Pathram Academy

सूचनाः ‘झटपट और नटखट’ कहानी का यह अंश पढ़ें, और 1 से 3 तक के प्रश्नों के उत्तर लिखें।

झटपट नदी तक पहुँच जाता, तब तक नटखट नाले तक ही पहुँचा होता। माँ की हिदायत थी कि झटपट को छोटे भाई का ध्यान रखना है, नटखट को अपने साथ ही रखना है।

1. नटखट कौन-सी कक्षा में पढ़ता है?

2. नटखट और झटपट कैसे चलते थे?

3. माँ ने झटपट से क्या कहता था?

1. तीसरी कक्षा में।

2. झटपट तेज़ चलता और नटखट धीरे चलता था।

3. नटखट छोटा है। उसका ध्यान रखना बड़ा भाई का उत्तरदायित्वं है।

4. वाक्य को आगे बढ़ाएँ।

(नटखट के, शब्दों की, अपना, भाई के)

• झटपट ने नकल की।

▪️……………………

▪️……………………

▪️…………………….

▪️…………………….

▪️……………………..

• झटपट ने मुस्कुराते हुए अपना भाई नटखट के शब्दों की नकल की।

*. झटपट ने नकल की

• झटपट ने शब्दों की नकल की।

• झटपट ने भाई के शब्दों की नकल की।

• झटपट ने अपना भाई के शब्दों की नकल की।

• झटपट ने अपना भाई नटखट के शब्दों की नकल की।

• झटपट ने मुस्कुराते हुए अपना भाई नटखट के शब्दों की नकल की।

सूचनाः ‘बहुत दिनों के बाद’ कविता का अंश पढ़कर

5 से 8 तक के प्रश्नों के उत्तर लिखें। बहुत दिनों के बाद 

अबकी मैंने जी भर देखी 

पकी-सुनहली फ़सलों की मुसकान

– बहुत दिनों के बाद

5. ‘बहुत दिनों के बाद’ कविता किसने लिखी?

6. समान आशयवाली पंक्ति लिखें। खेत स्वर्णवर्णी फ़सलों से समृद्ध है।

7. कवितांश का आशय लिखें।

8. ‘सुनहली फ़सल’ इसमें विशेषण शब्द कौन-सा है?

5. नागार्जुन ।

6. पकी सुनहली फ़सलों की मुसकान।

7. ‘बहुत दिनों के बाद’ कविता नागार्जुन की है। कई दिनों के बाद अपने गाँव में आए कवि के मन की खुशी यहाँ वर्णन करता है। कई दिनों के बाद कवि ने अपने गाँव के खेत में स्वर्ण-वर्ण में पके हुए फसल जी भरकर देखा। कवि का मन भरा। गाँव का सुंदर चित्र यहाँ हम देख सकते हैं।

8. सुनहली।

सूचनाः ‘घर’ कहानी का अंश पढ़कर 

 9 से 11 तक के प्रश्नों के उत्तर लिखें ।हमेशा मुस्कराए। मेरा तजुर्बा कहता है कि छिपकलियोंके पीछे झाडू लेकर पड़े रहनेवालों में से वो नहीं हैं।

9. जीवों के घर का मालिक कौन है?

10. ‘वे छिपकलियों के पीछे झाडू लेकर पड़े रहनेवालों में नहीं हैं।’ छिपकली ने क्यों ऐसा कहा ? 

11. श्रीमान फरहाद के चरित्र पर टिप्पणी लिखें।

अथवा

‘घर’ कहानी से सही वाक्य चुनकर लिखें।

• फरहाद के घर में जीव खुशी से रहते थे।

• फरहाद मकड़ी को अपनी हथेली में रखता था।

• ततैया का घर खिड़की के परदे के पीछे था।

• फरहाद के घर में सबसे पहले मकड़ी आई।

• गिलहरी घर के अंदर रहती है।

• फरहाद मेंढ़कियों को अपनी हथेली में रखता था।

9. श्रीमान फरहाद।

10. सभी मानव कभी छिपकली को देखें तो उसे मारेगा या भगाएगा। लेकिन फरहाद किसी जीव को कभी नहीं सताएगा। वह जीवों को प्यार करता है। इसलिए छिपकली ने ऐसा कहा।

11. फरहाद

फरहाद को सभी जीवों से प्यार है। वह किसी जीव को सताता नहीं। वह अपना घर सभी जीवों को रहने के लिए देता है। जीव साथ-साथ जिसतरह प्रकृति में रहते हैं उसी तरह वे फरहाद के घर में भी साथ रहते हैं। फरहाद अपने घर में केवल सोने के लिए आता है। किसी जीव को देखें तो कभी वह उसे उठा लेता है, कभी उसका फॉटो लेता है। अपने घर में सब जीव साथ-साथ रहकर देख वह उसे अपना परिवार मानता हैं।

अथवा

• फरहाद के घर में जीव खुशी से रहते थे।

• ततैया का घर खिड़की के परदे के पीछे था।

• फरहाद के घर में सबसे पहले मकड़ी आई।

• फरहाद मेंढ़कियों को अपनी हथेली में रखता था।

सूचनाः ‘फूल’ कविता अंश पड़कर 12 से 15 तक के प्रश्नों के उत्तर लिखें। 

मैं चुप रहा 

पत्नी ने कहा- 

“मुझे वेणी के लिए फूल चाहिए।” 

मैं चुप रहा 

लेकिन बच्चे ने कहा-

 “बापू, मुझे फूल चाहिए 

फूलों की पहचान के लिए।”

 तो मैं चुप न रह सका

12. बच्चे ने कवि से क्या कहा?

13. ……. फूल चाहिए। उचित शब्द चुनकर लिखें। 1 (उनको, उनसे, उनका)

14. प्लास्टिक फूलों को अपेक्षा प्रकृति के फूलों की विशेषताएं क्या-क्या है? 

15. उचित शब्द चुनकर पूरा करें।

    …….. फूल की गंध चाहिए। (हमसे, हम, हमें)

12. फूलों के पहचान के लिए उसे फूल चाहिए।

13. उनको

14. गंध, कोमलता, ताज़गी और रस।

15. हमें

सूचनाः ‘झटपट और नटखट’ कहानी का अंश पढ़कर प्रश्न 16 और 17 के उत्तर लिखें।

 झटपट ने कहा, “अब तो तुम बह जाने से बच गए हो, फिर क्यों रो रहे हो?” नटखट ने रोते-रोते कहा, “तुम घर जाकर माँ से मेरी शिकायत करोगे।”

16. कौन पानी में गिरा ?

17. झटपट ने भाई को बचाया। फिर दोनों ने बातचीत की। वह बातचीत तैयार करें।

16 नटखट ।

17. झटपट : अरे, तुम क्यों रोए ?

नटखट : मैं डर गया।

झटपट : अब तुम बच गए छोटे।

नटखट : पर..

झटपट : क्या है ?

नटखट : क्या, तुम माँ जी से कहे?

झटपट : नहीं तो…..

नटखट : कुछ भी करूँ ।

झटपट : हाँ, तो मुझे कागज़ की नाव बनाना सिखाओ।

नटखट : ठीक है।

सूचनाः ‘घर’ कहानी का अंश पढ़कर 18 से 20 तक के प्रश्नों के उत्तर लिखें।

“सच पूछो तो वे बहुत थोड़ी-सी जगह लेते हैं इस मकान में। हमारी तरह दीवारों, खिड़कियों या छत से उनका खास लेना-देना नहीं है।”

18. ‘उनका’ में निहित सर्वनाम कौन-सा है? (वे, ये, वह)

19. “हमारी तरह दीवारों, खिड़कियों या छत से उनका खास लेना-देना नहीं हैं।” यहाँ फरहाद के प्रति प्राणियों का कौन-सा मनोभाव प्रकट होता है?

20. ‘प्रकृति हमारी माँ है।’ विषय पर पोस्टर तैयार करें। 

18. वे 

 19. फरहाद किसी जीव को नहीं सताता है। सभी जीव को वह खेत अपना घर रहने के लिए देता है और उन्हें प्यार करता है

Category: NewsStudy Room